Home मनोरंजन Comedian Munawar Faruqui:  कमीडीयन मुनव्वर फारुकी जेल में ही रहेंगे

Comedian Munawar Faruqui:  कमीडीयन मुनव्वर फारुकी जेल में ही रहेंगे

0
Comedian Munawar Faruqui:  कमीडीयन मुनव्वर फारुकी जेल में ही रहेंगे

Comedian Munawar Faruqui: आज सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बावजूद  कमीडीयन मुनव्वर फारुकी अभी जेल में ही रहेंगे। उनपर इंदौर में एक कामेडी शो के दौरान धर्म विशेष की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा था। मुनव्वर इस समय इंदौर की एक  जेल में एक महीने से अधिक समय से बंद हैं। 

आप को बता दें की मुन्नवर (Comedian Munawar Faruqui) को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद भी वो अभी जेल में ही रहेंगे। इसकी वजह इंदौर जेल अधिकारियों को उत्तर प्रदेश न्यायालय द्वारा अपने प्रोडक्शन वारंट पर रोक पर सुप्रीम कोर्ट की अधिसूचना का नहीं प्राप्त होना बताया है। जेल अधिकारियों ने कहा कि वे उत्तर प्रदेश कोर्ट के आधिकारिक आदेश का इंतज़ार कर रहे है। जैसे ही उनको इस बारे में अधिकारिक आदेश प्राप्त होगा वह कमीडीयन मुनव्वर फारुकी को छोड़ देंगे।

इंदौर के अधिकारियों जेल मैनुअल का हवाल दे कर मुनव्वर को नहीं छोड़ रहे हैं: Comedian Munawar Faruqui

आप को बता दें की जेल मैनुअल के अनुसार, एक निश्चित प्रोडक्शन वारंट किसी प्रकार प्रकार की सूचना के लिए जेल अधिकारियों को उसी अदालत से संपर्क करना होता है जिस अदालत ने सबसे पहले यह अधिसूचना जारी की है। मुनव्वर (Comedian Munawar Faruqui) की रिहाई के मामले में देरी होने के लिए इसको एक बड़ी वजह माना जा रहा है।

और पढ़ें: Salman Khan on Farmers Protest: सबसे उचित काम होना चाहिए

जेल अधिकारियों के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट को फारुकी के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट पर रोक के मामले में प्रयागराज में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को सूचित करना होगा। उसके बाद प्रयागराज  के सीजीम (CJM) की अदालत इसकी अधिसूचना इंदौर जेल अधीक्षक को भेजेंगे। इस पूरी प्रक्रिया के बाद ही कमीडीयन मुनव्वर फारुकी (Comedian Munawar Faruqui) रिहाई सम्भव है।

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को फारुकी को अंतरिम जमानत देते हुए रिहा करके का आदेश दिया है 

आप को बता दें की सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को फारुकी (Comedian Munawar Faruqui) को अंतरिम जमानत दे दी। कोर्ट ने मध्य प्रदेश पुलिस के धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में दर्ज एक मामले में नोटिस भी जारी किया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कह की “हम दोनों याचिकाओं में नोटिस जारी करते हैं और उच्च न्यायालय के निर्णय पर अंतरिम रोक लगाते हैं। याचिकाकर्ता को ट्रायल कोर्ट की संतुष्टि के शर्तों पर अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाता है। इस बीच आरोपी पर प्रोडक्शन वारंट पर भी रोक रहेगी।”

और पढ़ें: Sonu Sood on Migrants Duty: प्रवासियों को घर भेजना सिर्फ़ मेरे काम नहीं था

कमीडीयन मुनव्वर फारुकी इंदौर की एक जेल में एक महीने से भी अधिक समय से बंद हैं। सुप्रीम कोर्ट के आज के आदेश के पहेल भी उनके ज़मानत की तीन याचिकाएँ ख़ारिज हो चुकी हैं। आप को बता दें की मुनव्वर (Comedian Munawar Faruqui) को उनके पाँच साथी  कमीडीयन के साथ 2 जनवरी को इंदौर में गिरफ़्तार कर लिया गया था। उनके ख़िलाफ़ धार्मिक भावना भड़काने का आरोप बीजेपी विधायक के बेटे एकलव्य सिंह गौर ने स्थानिय पुलीस को की थी। जिसके बाद क़ानूनी कार्यवाही करते हुए उनको उनके साथियों के साथ गिरफ़्तार कर लिया गया था। की शिकायत पर 2 जनवरी को इंदौर में पांच अन्य कॉमेडियन के साथ गिरफ्तार किया गया था।